Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन के एजिस बाउल में खेला जा रहा आईसीसी टेस्ट चैंपियशिप फाइनल रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। टीम इंडिया पहली पारी में 217 ही बना पाई। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 249 रनों पर सिमट गई। भारत की दूसरी पारी को न्यूजीलैंड की टीम ने 170 सिमेट दिया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 139 रन का लक्ष्य दिया जिसे कीवी टीम ने 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। 

रिजर्व डे 

  • टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के रिजर्व डे को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा। जैमीसन ने मैच में दूसरी बार विराट कोहली को आउट किया।
  • इसके बाद काईल जैमीसन ने चेतेश्वर पुजारा को आउट करके भारतीय पारी को मुसबीत में डाल दिया। पुजारा 15 रन बनाकर आउट हुए।
  • भारतीय टीम को दिन का तीसरा झटका ट्रेंट बोल्ट ने दिया। बोल्ट ने रहाणे को 15 रन पर वॉटलिंग के हाथों कैच आउट करवाया। पहले सेशन में भारतीय टीम ने अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों की विकेट गंवा। क्रीज पर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इन्होंने निराश किया। 
  • भारतीय टीम के पास जब 100 से ज्यादा रन की लीड हो गई तब रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर वेगनर की गेंद को वाटलिंग के हाथों में थमा गए। पंत ने फिर अश्विन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 88 गेंदों में चार चौकों की मदद से 41 रन बनाए।
  • पंत की विकेट गिरने के बाद अश्विन भी महज 7 रन बनाकर चलते बने। बोल्ट ने अश्विन के रूप में अपनी तीसरी विकेट हासिल की। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने इसके बाद जोरदार खेल दिखाया और टीम इंडिया को 170 रन पर रोक लिया। न्यूजीलैंड को अपना फाइनल जीतने के लिए 139 रनों की जरूरत है।
  • अश्विन की ने टॉम लाथम को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डेवॉन कॉनवे को अश्विन ने अपना दूसरा शिकार बनाया।
  • इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने रॉस टेलर के साथ मिलकर साझेदारी निभाई। दोनों ने न्यूजीलैंड टीम को पहला टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाया।

पांचवा दिन

PunjabKesari

  • बारिश के कारण पांचवे दिन भी खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ। पांचवे दिन भारतीय टीम को तीसरी सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। रॉस टेलर शमी की गेंद चौका लगाने की कोशिश में शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ कर टेलर की पारी को 11 रन पर खत्म की।
  • भारत को चौथी सफलता इशांत शर्मा ने दिलाई। इशांत शर्मा ने हेनरी निकोल्स को 7 रन पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया।
  • इसके तुरंत बाद ही शमी ने बल्लेबाजी के लिए आए बीजे वॉटलिंग को बोल्ड कर पांचवी सफलता दिलाई। न्यूजीलैंड की आधी टीम पवैलियन पहुंच गई है। लेकिन कप्तान केन विलियमसन क्रीज पर मौजूद हैं।
  • बल्लेबाजी के लिए कोलिन डी ग्रांडहोम ने केन विलियमसन के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश की। लेकिन शमी ने डी ग्रांडहोम को 13 रन पर आउट कर भारतीय टीम को छठी सफलता दिलाई।
  • मोहम्मद शमी ने काईल जैमीसन को 21 रन पर आउट कर भारतीय टीम को 7वीं सफलता दिलाई। लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक छोर को संभाले हुए हैं। 
  • इशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 49 रन पर आउट करके भारत को 8वीं सफलता दिलाई।
  • इसके बाद अश्विन ने वैगनर को शून्य पर स्लिप में आउट करवाकर भारतीय टीम को 9वीं सफलता दिलाई। 
  • जडेजा ने टिम साउदी को आउट करके न्यूजीलैंड की पहली पारी को 249 पर सिमेट दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 32 रन की बढ़त बना ली है।
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। शुभमन गिल को टिम साउदी ने 8 रन पर आउट करके दिया।
  • रोहित ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन टिम साऊदी की इन स्विंग गेंदों के आगे वह परेशान दिखे। आखिर साऊदी ने उन्हें खूबसूरत गेंद पर पगबाधा कर दिया। रोहित ने 30 रन बनाए।
  • न्यूजीलैंड के पास 32 रनों की लीड थी जिसे दूसरी पारी में खेलने आई भारतीय टीम ने दूर कर अपनी लीड बना ली। हालांकि इस बीच भारतीय टीम ने शुभमन गिल (8) का विकेट गंवा लिया। दिन का खेल जब समाप्त होने वाला था तब रोहित शर्मा (30) भी साऊदी की गेंद पर पगबाधा हो गए। टीम इंडिया का अभी स्कोर 64/2 है जबकि उनके पास 32 रनों की लीड है। क्रीज पर कोहली और पुजारा मौजूद हैं।

चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द

तीसरे दिन का खेल

PunjabKesari

  • तीसरे दिन बारिश के कारण मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ। बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा। विराट कोहली को काईल जैमीसन ने 44 रन पर आउट कर टीम को चौथी सफलता दिलाई।
  • इसके बाद बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत कुछ कमाल नहीं कर पाए। काईल जैमीसन ने पंत को 4 रन पर आउट कर अपना तीसरा शिकार बनाया।
  • मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहाणे नील वैगनर की गेंद पर टॉम लाथम को कैच थमा बैठे। रहाणे के पास अच्छा मौका था कि वह बड़ी पारी खेलें लेकिन 49 रन पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।
  • इसके बाद अश्विन और जडेजा की जोड़ी क्रीज पर अच्छी लग रही थी। लेकिन इस जोड़ी को अश्विन को 22 रन पर आउट करके टिम साउदी ने तोड़ा। साउदी ने अश्विन को आउट करके भारत को सातवां झटका दिया। 
  • इसके बाद बल्लेबाजी के लिए इशांत शर्मा को 4 रन पर आउट कर जैमीसन ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को पहली ही गेंद पर जैमीसन ने अपना 5वां शिकार बनाया।
  • ट्रेंट बोल्ट ने जडेजा को 15 रन पर आउट कर भारत की पहली पारी को 217 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से काईल जैमीसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट ली। वहीं ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर के खाते में 2-2 विकेट आई। टिम साउदी को मैच में सिर्फ एक ही सफलता मिल पाई। 
  • बल्लेबाजी के लिए आई न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप हुई। इस पार्टनरशिप को अश्विन ने लाथम को 30 रन पर आउट कर तोड़ा।
  • भारतीय टीम को दूसरी सफलता तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने डेवॉन कॉनवे को आउट करके दिलाई। कॉनवे 54 रन बनाकर शमी को कैच थमा कर आउट हुए।
  • केन विलियमसन 12 रन बनाकर रॉस टेलर के साथ क्रीज पर हैं। 

दूसरे दिन का खेल

PunjabKesari

  • पहले बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ संभल कर शुरूआत की। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने स्विंग को काटने के लिए कदमों का इस्तेमाल किया।
  • शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस जोड़ी को जैमीसन ने तोड़ा।
  • भारत का पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित शर्मा को काइल जैमीसन ने 34 रन पर स्लिप में टिम साउदी के हाथों कैच आउट करवाकर टीम को पहली सफलता दिलाई। 
  • रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल को नील वैगनर ने बीजे वॉटलिंग के हाथों कैच आउट करवाया।
  • शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए। मैदान पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की जोड़ी मौजूद है। 
  • चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने संभल कर बल्लेबाजी की। लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम को चेतेश्वर पुजारा के रूप में झटका लगा।
  • पुजारा को ट्रेंट बोल्ट ने 8 रन पर एलबीडबल्यू आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। भारतीय टीम का तीसरा विकेट 88 रन पर गिरा। इसके बाद रहाणे और कोहली के बीच साझेदारी पनप रही थी कि खराब रोशनी के कारण टी ब्रेक लेना पड़ा। दोबारा बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को संभल कर खेलना शुरू किया। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। कोहली 44 और रहाणे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

बारिश के कारण नहीं हो पाया पहले दिन का खेल

वैदर रिपोर्ट

वैदर फाॅरकास्ट पर नजर डालें तो एजिस बाउल में बादल छाए रहेंगे और दक्षिण की ओर से सुबह-सुबह बारिश होगी। लोकल समय के हिसाब के मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा और इस दौरान भी बारिश की संभावना बनी हुई है। साउथैम्पटन के लिए कल सुबह 6 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक बादलों के गरजने के साथ पीले मौसम की चेतावनी दी गई है।

पिच रिपोर्ट

साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान में पहले दो दिन तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। वहीं जिस तरह से मौसम तेज गेंदबाजों के लिए यह विकेट बेहद अच्छी है। इस पिच पर बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा। धूप निकलने के बाद इस पिच में स्पिन गेंदबाजों को भी हल्की सी मदद मिल सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

भारतीय प्लेइंग 11- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा ओर मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड प्लेइंग 11- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।