Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ी राॅस टेलर ने का आज यह 100वां इंटरनेशनल टी20 मैच है और वे यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए।

दरअसल, आज के मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टेलर ने मैदान में उतरने के साथ ही यह मुकाम हासिल कर लिया। 35 साल के टेलर ने 22 दिसंबर 2006 को वेलिंगटन में श्रीलंका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था।  टेस्ट और इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में शामिल टेलर का क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ ऑकलैंड में पहले टी20 मैच में अर्द्धशतक (54 नाबाद) लगाया था।

आपको बता दें कि अगर टेलर के क्रिकेटर करियर की बात करें तो न्यूजीलैंड की ओर से 99 टेस्ट मैचों में 46.30 की औसत से 7174 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 290 रन रहा है। टेलर ने 288 वनडे मैचों में 47.90 की औसत से 8376 रन बनाए हैं। जिसमें 20 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है। वही टी20 की बात करें तो टेलर ने 99 मैचों में 123.80 की स्टाइक रेट से 1856 रन वनाए है।

1st New Zealand player to play:
100 Tests - Stephen Fleming
100 Odis - Richard Hadlee
100 T20Is - Ross Taylor*