Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। ओवल टेस्ट में पहली पारी में जैसे ही उन्होंने अपना खाता खोला, वह SENA (South Africa, England, New Zealand, Australia) देशों में एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

गिल के नाम अब इस सीरीज में 723 रन हो गए हैं, जिसके साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स का 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। गैरी सोबर्स ने 1966 में इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान 722 रन बनाए थे।

गावस्कर का रिकॉर्ड भी टूटा
इतना ही नहीं, शुभमन गिल ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वह अब भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे।

कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों में छाए गिल
इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले जब शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, तब शायद ही किसी ने अंदाजा लगाया हो कि वह इतने प्रभावशाली प्रदर्शन से न सिर्फ टीम का नेतृत्व करेंगे, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।