Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय गेंदबाजी की पोल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दाैरान खुल गई। मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर आैर अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन में भेजने के लिए पूरी तरह से नाकाम दिखे, इसी के साथ सीनियर गेंदबाजों की कमी भी उजागर हो गई। दरअसल, एक समय बांग्लादेश के 6 विकेट 69 रनों पर गिर चुके थे। लगा कि बांग्लादेश 100 रनों तक ढेर हो जाएगा, लेकिन इसके बाद मेहंदी हसन ने नाबाद 100 रन जबकि महमुदुल्लाह के 77 रनों की मदद से उन्होंने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 271 रन बना दिए। 

आखिरी 5 ओवरों में खूब पिटे भारतीय बाॅलर
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने 6 विकेट चटका लिए थे, लेकिन इसके बाद महमुदुल्लाह व मेहंदी हसन ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूटा दिए। इन दोनों ने तो पहले सावधानी से खेलना शुरू किया, लेकिन आखिरी समय तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए। फिर ऐसा स्कोर खड़ा हुआ, जिसकी उम्मीद नहीं थी। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 46.1 ओवर में 217 पहुंचा दिया। लेकिन आखिरी 5 ओवरों में मेहंदी ने तेजी से रन बटोरे। बांग्लादेश ने आखिरी 5 ओवरों में 1 विकेट तो गंवाया, लेकिन 68 रन भी जोड़ लिए। हसन ने 83 गेंदों में 8 चाैकों व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए तो नसूम अहमद ने 11 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। 

सिराज ने लुटाए सबसे ज्यादा रन
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा रन लुटाए। उन्होंने ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन भेजने का काम किया, लेकिन 2 विकेट लेने के बाद फिर उन्हें सफलता नहीं मिली। सिराज 10 ओवरों में 73 रन देकर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। वहीं शार्दुल ने 47 रन दिए पर विकेट नहीं ले पाए। उमरान मलिक ने भी शुरूआती 5 ओवरों में खूब कहर भरपाया, लेकिन अपने आखिरी 5 ओवरों में भी वह खूब पिटे। उन्होंने 2 विकेट लेकर 58 रन दिए। अक्षर पटेल भी 7 ओवर में बिना विकेट लिए 47 रन देकर खास साबित नहीं हुए। 

आखिरी 5 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
45वां ओवर- मोहम्मद सिराज ने लुटाए 14 रन
46वां ओवर- उमरान मलिक ने लुटाए 14 रन
47वां ओवर- मोहम्मद सिराज ने लुटाए 10 रन
48वां ओवर- उमरान मलिक ने लुटाए 14 रन
50वां ओवर- शार्दुल ठाकुर ने लुटाए 16 रन