Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी व निर्णायक मैच में सूर्यकुमार एक बार फिर गोल्डन डक का शिकार हुए। 29वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली (54) को स्पिनर एश्टन एगर ने शिकार बनाया। फिर अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव भी चलते बने। अब सोशल मीडिया उनका खूब मजाक उड़ रहा है। ट्विटर पर उनके खराब प्रदर्शन को लेकर फैंस भड़ास भी निकाल रहे हैं।

अब सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 3 डक दर्ज करने वाले दुनिया के 14वें बल्लेबाज बन गए। इस लिस्ट में एलेक स्टीवर्ट, एंड्रयू साइमंड्स और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज शामिल हैं। साथ वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत की ओर से तीन बार डक का शिकार होने वाले छठे बल्लेबाज बने।  सचिन तेंदुलकर भी 1994 में लगातार तीन बार बिना खाता खोले 0 पर आउट हुए थे, लेकिन वो उनकी पहली नहीं दूसरी गेंदें थीं। वहीं सूर्यकुमार गोल्डन डक यानी कि पहली गेंद पर लगातार तीन बार आउट होने वाले पहले बल्लेबाज भी रहे।

सूर्यकुमार अभी तक 23 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन 24.06 की औसत से 433 रन ही बना पाए हैं, जिसमें सिर्फ 2 अर्धशतक हैं। वो टी20 में 3 शतक लगा चुके हैं, लेकिन वनडे में एक भी नहीं आया है। सूर्यकुमार को बीसीसीआई द्वारा वनडे में लगातार माैके दिए जा रहे हैं। उन्हें श्रेयस अय्यर का कंपीटटर माना जाता है, लेकिन जो सूर्यकुमार का प्रदर्शन अभी तक रहा उसमें अय्यर आगे निकलते दिख रहे हैं। सूर्यकुमार की पिछली 11 वनडे पारियों पर नजर डालें तो सिर्फ 110 रन ही आए हैं, जिसमें एक भी शतक नहीं आया है।