Sports

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की। वानखेड़े में पहला वनडे 10 विकेट से हारने वाली इंडिया ने राजकोट में 32 रन तो बेंगलुरु में 0 विकेट से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को धो डाला। भारत के लिए पूरी सीरिज में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने ही अलवा दिखाया। आइए जानते हैं कि पूरी सीरीज के दौरान किसने क्या रिकॉर्ड बनाए-

सीरीज के टॉप स्कोरर
229 स्टीव स्मिथ
183 विराट कोहली
171 रोहित शर्मा
170 शिखर धवन
162 एरोन फिंच

सबसे ज्यादा विकेट
7 मोहम्मद शमी
5 एडम जंपा
4 रविंद्र जडेजा
4 केन रिचर्डसन
3 कुलदीप यादव 

सबसे ज्यादा औसत
114.50 स्टीव स्मिथ
85.00 शिखर धवन
83.50 विराट कोहली
81.00 एरोन फिंच
73.00 डेविड वार्नर

बैस्ट बॉलिंग फिगर
4/63 मोहम्मद शमी
3/50 एडम जंपा
3/56 मिशेल स्टार्क
3/77 मोहम्म्द शमी
2/43 केन रिचर्डसन

सबसे ज्यादा छक्के
6 रोहित शर्मा
3 एरोन फिंच
3 डेविड वार्नर
3 लोकेश राहुल
2 स्टीव स्मिथ

सबसे ज्यादा चौके
23 स्टीव स्मिथ
22 शिखर धवन
19 डेविड वार्नर
17 एरोन फिंच
16 रोहित शर्मा

टॉप स्कोरर  (Innings)
131 स्टीव स्मिथ
131 डेविड वार्नर
119 रोहित शर्मा
110 एरोन फिंच
98 स्टीव स्मिथ

बैस्ट इकोनमी
4.62 जसप्रीत बुमराह
4.79 एडम जंपा
5.11 रविंद्र जडेजा
5.61 अश्टन अग्र
5.96 पैट कमिंस