Sports

खेल डैस्क : अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस से ठीक पहले जब मोहाली में उड़ी भीड़ शोर मचा रही थी तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा करते हुए अपने ही टीम के खिलाड़ी का नाम भूल गए। तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। टॉस के बाद जब एंकर मुरली कार्तिक ने उनसे प्लेइंग 11 के बारे में पूछा तो रोहित तब यह बड़ी भूल गए। रोहित जोर देने के बाद भी जब अपने खिलाड़ी का नाम याद नहीं कर पाए तो मुस्कराहट के साथ उन्होंने बात को दूसरी तरफ मोड़ दिया। रोहित कुलदीप यादव का नाम भूल गए थे। उन्होंने प्लेइंग 11 से ड्रॉप हुए संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और अवेश खान का नाम ले दिया था।

 

 

बता दें कि मोहाली के मैदान पर अफगानिस्तान ने पहले टी20 मुकाबले में मोहम्मद नबी के 42 रनों की बदौलत 159 रन का टारगेट टीम इंडिया को दिया है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने मुश्किल पिच पर भारतीय गेंदबाजों का मजबूती से सामना किया। इस मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेल रहे। इसी तरह यशस्वी जायसवाल भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आए। दोनों का बतौर ओपनिंग पार्टनर प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन मोहाली में यह पार्टनरशिप खाता भी नहीं खोल पाई। शुभमन ने 23 रन बनाए तो उसके बाद तिलक वर्मा के साथ शिवम दुबे ने टीम को संभाला।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान