खेल डैस्क : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के दौरान भारतीय ऑलराऊंडर युवराज सिंह ने एक बार फिर से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया है। ऑस्ट्रेलियाई मास्टर्स के खिलाफ वीरवार को खेले गए मुकाबले में युवराज सिंह के बल्ले से सात छक्के निकले। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया और 30 गेंदों पर 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर आऊट हुए। उनकी पारी की वजह से इंडिया मास्टर्स ने 15 ओवर के अंदर ही 150 का आंकड़ा छू लिया था। युवारज ने बीते दिनों ही विंडीज टीम के खिलाफ भी नाबाद 49 रन बनाए थे। वह इस टूर्नामेंट में खेले गए अब पांच मुकाबलों में पहली बार आऊट भी हुए हैं। उन्होंने श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ नाबाद 31 तो इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ नाबाद 27 रन भी बनाए।
लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए इंडिया मास्टर्स की शुरूआत खराब रही थी। अंबाति रायुडू महज 5 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद पवन नेगी भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंडिया मास्टर्स को सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का सहारा मिला जोकि शानदार लय में चल रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने जहां 30 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 42 रन बनाए तो वहीं, युवराज ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन जारी रखा और 30 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने 21 गेंदों पर 36 तो युसूफ पठान ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाकर स्कोर 7 विकेट पर 220 तक पहुंचा दिया।

उक्त मैच से पहले अंक तालिका में इंडिया मास्टर्स बेहद मजबूत बनी हुई है। वह अपने पांच मैचों में चार जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपना एकमात्र मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही गंवाया था। अब फाइनल में जाने के लिए वह ऑस्ट्रेलिया के ही सामने हैं। इस लीग में साऊथ अफ्रीका और इंग्लैंड मास्टर्स पहले ही बाहर हो चुके हैं। इंग्लैंड की टीम तो लीग में एक भी मैच जीत नहीं पाई थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंडिया मास्टर्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू (विकेट कीपर), गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, पवन नेगी, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स : शॉन मार्श, डेनियल क्रिश्चियन, बेन डंक (विकेट कीपर), नाथन रियरडन, बेन कटिंग, शेन वॉटसन (कप्तान), स्टीव ओ'कीफ, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी, ब्राइस मैकगेन, बेन हिल्फेनहॉस