Sports

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने इस महीने बहरीन के मनामा में होने 2 अंतरराष्ट्रीय मैत्री मुकाबलों के तैयारी शिविर के लिए 38 संभावित खिलाडिय़ों के नाम की घोषणा की जिसमें 8 नए चेहरे शामिल हैं। गोलकीपर प्रभसुखन गिल और मोहम्मद नवाज, डिफेंडर दीपक तंगड़ी और रोशन सिंह के अलावा मिडफील्डर विक्रम प्रताप सिंह, वीपी सुहेर, अनिकेत जाधव और जैरी माविमिनंगथांगा को पहली बार राष्ट्रीय शिविर में शामिल किया गया है। भारत को मैत्री मुकाबलों में 23 मार्च को बहरीन जबकि 26 मार्च को बेलारूस से भिडऩा है।

Igor Stimac, Football news in hindi, sports news, friendly matches, india vs Bahrain, इगोर स्टिमक,  भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक, Indian football team head coach Igor Stimac

तैयारी शिविर पुणे में 10 मार्च को शुरू होगा। मौजूदा इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल में खेल रहे क्लब के खिलाड़ी अपने क्लब की प्रतिबद्धता खत्म होने पर शिविर से जुड़ेंगे। इसके बाद सूची में कटौती की जाएगी। भारतीय टीम 21 मार्च को बेहरीन रवाना होगी। मनामा में होने वाले दो मैत्री मैच 2023 एएफसी एशियाई कप के तीसरे दौर के क्वालीफायर की भारत की तैयारी का हिस्सा हैं। ये क्वालीफायर जून में कोलकाता में होंगे।

संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

Igor Stimac, Football news in hindi, sports news, friendly matches, india vs Bahrain, इगोर स्टिमक,  भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक, Indian football team head coach Igor Stimac

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह, प्रभसुखन गिल और मोहम्मद नवाज।
डिफेंडर : प्रीतम कोटल, आशुतोष मेहता, सेरिटन फर्नांडिज, आशीष राय, राहुल भेके, संदेश झिंगन, दीपक तंगड़ी, नरेंदर गहलोत, चिंगलेनसाना सिंह, सुभाशीष बोस, आकाश मिश्रा, मंदार राव देसाई और रोशन सिंह।
मिडफील्डर : उदांता सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, अनिरुद्ध थापा, सहल अब्दुल समद, प्रणल हलधर, जैकसन सिंह, ग्लेन मार्टिन्स, ब्रेंडन फर्नांडिज, वीपी सुहेर, लालेंगमाविया, यासिर मोहम्मद, अशिक कुरुनियन, अनिकेत जाधव, लालियानजुआला चांगटे, बिपिन सिंह और जैरी माविमिनंगथांगा। 
फारवर्ड : मनवीर सिंह, लिस्टन कोलासो, सुनील छेत्री और रहीम अली।