Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 49 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना पाई। टीम की हार के बाद कप्तान नीतिश राणा ने कहा कि पावरप्ले में टीम रन नहीं जुटा पाई। इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने इतनी बड़ी टीम के आगे काफी गलतियां की, जिसका नतीजा मैच में भुगतना पड़ा।

नीतिश राणा ने कहा, "यह हार पचाना मुश्किल है। 236 रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर अगर आप पावरप्ले में अच्छा नहीं करते हैं। अजिंक्य रहाणे को श्रेय देना होगा। जैसा कि मैंने कहा, यह पचा पाना मुश्किल है कि हमने हमने इतना बड़ा स्कोर बनने दिया। हमारे पास कुछ सकारात्मक चीजे हैं, लेकिन अगर आप नहीं सुधरे। इतनी बड़ी टीम के खिलाफ अगर आप गलतियां दोहराते रहेंगे तो आप हार जाओगे।"

मैच की बात करें तो अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के अर्धशतक और दोनों के बीच तेजतर्रार अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराकर अंक तालिक में शीर्ष पर पहुंच गया। रहाणे (29 गेंद में नाबाद 71, पांच छक्के, छह चौके) और दुबे (21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के) के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (56) ने भी अर्धशतक जड़ा। सुपरकिंग्स ने अंतिम आठ ओवर में 126 रन जुटाए। 

इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम जेसन रॉय (26 गेंद में 61 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और रिंकू सिंह (33 गेंद में नाबाद 53, तीन चौके, चार छक्के) के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी। सुपरकिंग्स की ओर से ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने 32 जबकि तुषार देशपांडे ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। इस जीत से सुपरकिंग्स के सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है।