Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज व उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का लगाया जिसने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के छक्के की याद दिला दी। सोशल मीडियो पर रोहित शर्मा के छक्के की जमकर तारीफ हो रही है। रोहित शर्मा द्रारा खेले गए शॉट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आईसीसी (रोहित शर्मा) ने भी इस वीडियो को लेकर सचिन से सवाल पूछा है।

सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा में किसका छक्का बेहतर

 


दरअसल आईसीसी ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लोगों से पूछा कि ‘सचिन का 2003 में लगाया शॉट या रोहित शर्मा का 2019 में लगाया गया शॉट। कौन सा सबसे बेहतर हैं?’

 


आईसीसी के ट्वीट के बाद सचिन तेंदुलकर ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, हम दोनों ही भारत से हैं और सबसे बड़ी बात दोनों ही आमची मुंबई से भी। तो हेड्स मैंने जीता और टेल्स आप हार गए।'

रोहित शर्मा का छक्का

गौर हो कि मैच के दौरान रोहित शर्मा ने हसन अली (Hasan Ali) की गेंद पर पाइंट की दिशा में एक शानदार छ्क्का लगाया। रोहित द्रारा लगाया गया छक्का ठीक वैसा ही था जैसा 2003 के विश्व कप में सचिन ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की गेंद पर लगाया था। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए और वनडे क्रिकेट करियर का 24वां शतक जड़ा।