Sports

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ष के आखिर में आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Test Ranking Batsman) में शीर्ष पर काबिज रहेंगे लेकिन लंबी अवधि के प्रारूप के विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक पायदान नीचे 5वें स्थान पर खिसक गए। कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ (911) से काफी आगे हैं।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग बल्लेबाज लिस्ट 

Virat Kohli photo, Virat Kohli images, Virat Kohli pic

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (822) तीसरे स्थान पर हैं। इस साल 11 टेस्ट मैचों में 1085 रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई मार्नस लाबुशेन एक पायदान आगे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। पुजारा 791 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं जबकि अजिंक्य रहाणे के 759 अंक हैं और वह 7वें स्थान पर हैं।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग भारतीय बल्लेबाज 

Cheteshwar Pujara

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहले की तरह 12वें स्थान पर बने हुए हैं लेकिन रोहित शर्मा एक पायदान ऊपर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस तरह से भारत के कुल 5 बल्लेबाज शीर्ष 20 में शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 95 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले क्विंटन डिकाक सोमवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल हो गए हैं।

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग प्लेयर लिस्ट 

ICC Test rankings: Virat Kohli remains on top, Pujara slips
 1. पैट कमिन्स (902 अंक)
 2. नील वैगनर (859 अंक) 
 3. कैगिसो रबाडा (832 अंक) 
 6. जसप्रीत बुमराह (794 अंक) 
 9. रविचंद्रन अश्विन (772 अंक) 
10. मोहम्मद शमी (771 अंक)
16. रविंद्र जडेजा (725 अंक)
18. इशांत शर्मा (716 अंक)
इस तरह से गेंदबाजी में भी भारत के 5 खिलाड़ी शीर्ष 20 में बने हुए हैं।