Sports

खेल डैस्क : एशिया कप 2023 के तहत भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के बड़े शतक सामने आए। भारतीय टीम (Team india) ने बारिश से प्रभावित मैच में पहले खेलते हुए 356 रन बनाए। टीम इंडिया को शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत देते हुए अर्धशतक भी लगाए थे। दोनों पिछले मुकाबले में असफल रहे थे। खास तौर पर शुभमन गिल को सोशल मीडिया पर पाक क्रिकेटरों ने जमकर निशाना बनाया था। अब ग्रुप 4 में उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर खुद को साबित किया। 

 


टीम इंडिया ने जब पहली पारी में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए तो शुभमन गिल ने प्रेस वार्ता में अपनी रणनीति पर खुलकर बात की। उन्होंने मैच पर कहा कि यह हमारे लिए बहुत खास था। वह (राहुल) चोट से वापसी के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे और इन परिस्थितियों में शतक बनाने में सक्षम होना बहुत शानदार था। जाहिर तौर पर विराट भाई ने भी अपना शतक पूरा किया और 13000 रन बनाए जो हम सभी के लिए उनकी महान प्रेरणा को दर्शाता है।

 


वहीं, मैच पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में गेंद थोड़ी खराब हो रही थी और उन्होंने नई गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम उन्हें लें और खराब गेंदों को दूर कर उन पर वापस दबाव डालें। मुझे लगता है कि वह (शाहीन) विकेटों पर आक्रमण करने की कोशिश कर रहा था और मैं उनको अपना इरादा दिखाना चाहता था, कल मैंने इसके लिए काम किया। शुभमन बोले- इस पिच पर थोड़ी सीम मूवमेंट है लेकिन एक बार जब गेंद पुरानी हो जाती है तो हमें इसकी गति पकड़नी होती है।

 


मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने शुभमन गिल (52) और कप्तान रोहित शर्मा (56) की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण को पिछाड़ते हुए टीम का स्कोर 356 तक पहुंचा दिया। कोहली ने 94 गेंदों पर 122 तो केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम आठ विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई। दो बल्लेबाज चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।

 

Shubman Gill, Asia cup 2023, Asia cup, Cricket news, sports, Team india, शुभमन गिल, एशिया कप 2023, एशिया कप, क्रिकेट समाचार, खेल, टीम इंडिया


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ