Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय किक्रेट टीम कंगारुओं से भिड़ने के लिए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले तीन टी-20, फिर चार टेस्ट के बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि भारत को टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। टेस्ट सीरीज छह दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगी। 

भारत को टेस्ट में हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी- माइकल हसी

sports news, cricket news hindi, India Tour Australia, Former batsman, Michael Hussey, Allrounder, Hardik Pandya, Test series, Miss out, Virat kholi

पांड्या को सितंबर में एशिया कप के दौरान कमर के निचले हिस्से में चोट लगी थी। हसी ने कहा 'हार्दिक काफी प्रतिभाशाली हैं और मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलियाई हालात में वह बेहतरीन प्रदर्शन करते उनके हरफनमौला खेल से टीम को संतुलन मिलता है। उनकी कमी भारत को जरूर खलेगी।' 

युवा बल्लेबाजों के लिए दौरा चुनौतीपूर्ण- हसी

sports news, cricket news hindi, India Tour Australia, Former batsman, Michael Hussey, Allrounder, Hardik Pandya, Test series, Miss out, Virat kholi

स्टार खिलाड़ियों के बिना उतर रही ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है, लेकिन हसी को यकीन है कि मेजबान टीम का अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण भारतीय युवा बल्लेबाजों को परेशान करेगा। उन्होंने कहा, 'भारत के पास अच्छा मौका है, क्योंकि यह बेहतरीन टीम है और भारत के पास कुछ बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण भी काफी अच्छा है और भारत के युवा बल्लेबाजों को चुनौती देगा। पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत हनुमा विहारी पहली बार मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन जैसे गेंदबाजों का सामना करेंगे। ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना कठिन है।' 

'कोहली के बल्ले पर लगाम लगाने की कंगारुओं की होगी कोशिश'

sports news, cricket news hindi, India Tour Australia, Former batsman, Michael Hussey, Allrounder, Hardik Pandya, Test series, Miss out, Virat kholi

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले पर लगाम लगाने की होगी और हसी ने कहा कि मेजबान गेंदबाजों को भारतीय कप्तान के सामने संयम बरतना होगा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोहली जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी के सामने लंबे समय तक संयम बरतना होगा।' गेंद से छेड़खानी विवाद अब बीती बात हो गई है और हसी ने कहा कि मौजूदा टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है, हालांकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की कमी खलेगी।