स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के 19वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होगी। इस मैच की फैंस में खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि फैंस को उम्मीद है कि केकेआर के धुरंधर बल्लेबाज रिंकू सिंह इस मैच में भी एक बार फिर कोई करिशमा दिखाएंगे। केकेआर को गुजरात टाइट्ंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर जिताने वाले रिंकू सिंह रातों-रात लाखों लोगों के आइडल बन गए हैं। वहीं, युवा क्रिकेटर भी रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाज देख हैरान हैं और रिंकू सिंह किस तरीके की ट्रेनिंग करते हैं, इसको जानने के लिए उत्साहित हैं। वहीं रिंकू सिंह ने भी फैंस के लिए एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि आप कैसे रिंकू सिंह बन सकते हैं।
यह वीडियों आईपीएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को रिंकू ने थोड़ा मजाकिया अंदाज दिया है। वीडियो में रिंकू सिंह कहते हैं कि उनके जैसे बनने के लिए पहले तो कप्तान के साथ अच्छी दोस्ती होनी चाहिए और फिर इस वीडियो में वह कप्तान के लिए खाना ऑर्डर करते हुए नजर आते हैं और इसके बाद रिंकू कहते हैं कि ट्रेनिंग पर जी जान लगाकर मेहनत करिए। इसके बाद वह मैदान में जबरदस्त परफॉर्मेंस देन की बात कहते हैं, जिससे कोई भी रिंकू सिंह बन सकता है।
गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने केकेआर की तरफ से गुजरात के खिलाफ अविश्वसनीय पारी खेली थी और टीम को मुश्किल मैच में जीत दिलाई थी। इस मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने एक रन दौड़कर रिंकू को स्ट्राइक दी और इसके बाद रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। रिंकू ने मैच में 21 गेंदोंं मे 6 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 48 रन बनाए थे।