Sports

एंटीगा : एक दिवसीय विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के लिये कार्यभार प्रबंधन के तहत हरफनमौला जैसन होल्डर और तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर से बाहर कर दिया है । दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी है और टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है । कैरेबियाई टीम को अभी भी क्वालीफायर में ओमान और श्रीलंका के खिलाफ दो सुपर सिक्स मैच खेलने हैं । 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट किया ,‘‘ जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर से जल्दी रवाना होंगे । वे सुपर सिक्स के आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे । भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कार्यभार प्रबंधन के लिये ऐसा किया गया है ।'' 

वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने कहा कि होल्डर और जोसेफ टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और यह फैसला टीम हित में लिया गया है । उन्होंने कहा ,‘‘ हमें भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में सीरीज खेलनी है । आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत भी इसी से होगी इसलिये यह फैसला लिया गया कि हमारे दो मुख्य तेज गेंदबाज जल्दी घर लौटेंगे ।''