Sports

खेल डैस्क : बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हाईटेक ड्रामा देखने को मिला है। फॉर्च्यून बरिशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में आखिरी 10 गेंदों पर दर्शकों को जोरदार क्रिकेट देखने को मिली है। 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंगपुर राइडर्स टीम को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 43 रन चाहिए थे। खुशदिल ने पहली दो गेंदों पर छक्के जड़ दिए। लेकिन जहानदाद ने इसके बाद तीन विकेट निकाल लिए। आखिरी ओवर में जीत के लिए रंगपुर को 25 रन की जरूरत थी। ऐसे में टीम के लिए नुरुल हसन काम आए। उन्होंने काइल मेयर्स द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में तीन चौके और तीन छक्कों के साथ 30 रन बना दिए और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी। 

 


फॉर्च्यून बरिशाल : 197-5 (20 ओवर)
तमीम इकबाल और शान्तो ने फॉर्च्यून को जोरदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 80 रन जोड़े। शान्तो ने 30 गेंदों पर 41 तो कप्तान तमीम ने 34 गेंदों पर 40 रन बनाए। इसके बाद आए कायल मायर्स ने जलवा दिखाया और 29 गेंदों पर 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। उन्हें तौहीद 18 गेंदों पर 23 और फहीम अशरफ 6 गेंदों पर 20 से भी सहयोग मिला और टीम स्कोर 197 तक आ गया। रंगपुर की ओर से कमरूल इस्माल ने 47 रन देकर 2 विकेट लीं।

 

 


रंगपुर राइडर्स : 202-7 (20 ओवर)
198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंगपुर टीम की शुरूआत खराब रही। दूसरे ओवर में एलेक्स हेल्स 1 रन बनाकर आऊट हो गए। तभी सैफ हसन ने 19 गेंदों पर 22 तो तौफीक खान ने 28 गेंदों पर 38 रन बनाए। मध्यक्रम में इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह ने मौका संभाला और टीम स्कोर अगे बढ़ाया। इफ्तिखार ने 36 गेंदों पर 48 तो खुशदिल ने 24 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। 19वें ओवर में रंगपुर ने लगातार तीन विकेट गंवाई जिससे वह लक्ष्य से दूर होते दिखे। लेकिन नरुल हसन ने महज 7 गेंदों पर 3 चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रंगपुर राइडर्स :
एलेक्स हेल्स, तौफीक खान, सैफ हसन, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, नुरुल हसन (विकेटकीपर/कप्तान), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, कमरुल इस्लाम, नाहिद राणा, आकिफ जावेद
फॉर्च्यून बरिशाल : तमीम इकबाल (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, तौहीद हृदोय, जहांदाद खान, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, तनवीर इस्लाम