Sports

खेल डैस्क : ऑलराऊंड हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने 132 रन बनाकर वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम को सिडनी के नॉर्थ सिडनी ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए महिला टी20ई में 213 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। हेले मैथ्यूज ने 64 गेंदों पर 132 तो स्टेफनी टेलर ने 41 गेंदों में 59 रनों की मदद से लक्ष्य का पीछा 19.5 ओवर में कर लिया था।

 


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया वुमन ने पहले खेलते हुए खराब शुरूआत की थी। एलिसा हेली 0 तो ताहिला कैमग्रा 4 रन बनाकर आऊट हो गई थी। इसके बाद बेथ मूनी ने एलिसा पेरी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। मूनी 29 रन बनाकर आऊट हुई तो एलिसा पेरी ने लीचफील्ड के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। पेरी ने 46 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 70 तो लीचफील्ड ने 29 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। अंत में सुदरलैंड ने 6 गेंदों पर 13 तो जॉर्जिया ने 13 गेंदों पर 32 रन बनाकर स्कोर 212 तक पहुंचा दिया।

 


विंडीज ने टी20 महिला इंटरनेशनल का सबसे बड़ा रन चेज किया था इसे हेले मैथ्यूज ने आसान बना दिया। कप्तान मैथ्यूज ने साथी गननबी के 1 रन पर आऊट होने के बाद स्टैफनी टेलर के साथ मिलकर 14 ओवर में ही 174 रन की पार्टनरशिप की। टेलर ने जहां 41 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 59 रन बनाए तो मैथ्यूज 20 चौके और 5 छक्कों की मदद से 132 रन बनाने में सफल रही। अंत के ओवरों में हेनरी और कैम्पबेल ने जरूरी रन बनाकर टीम के जीत दिला दी।

 


बता दें कि यह हेले मैथ्यूज के लिए लगातार 7वां टी20 मुकबाला था जिसमें वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। मैथ्यूज का टी20 में वैसे भी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 87 मैचों में 23 की औसत से 1947 रन बना चुकी हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक निकल चुके हैं। वह 90 विकेट भी निकाल चुकी हैं। अपनी ऑलराऊंडर छवि के कारण वह कई बार विंडीज टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरी हैं।