दांबुला : शानदार अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनका ध्यान स्ट्राइक रोटेट करने पर था जिससे टीम रविवार को महिला एशिया कप में यूएई के खिलाफ मुश्किल स्थिति से उबरते हुए पांच विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। भारत पावरप्ले में 52 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में था लेकिन हरमनप्रीत (66 रन) ने दो अहम साझेदारियां निभायीं जिससे भारत मजबूत स्थिति में पहुंचा गया। जवाब में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सात विकेट पर 123 रन ही बना सकी।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह एक शानदार अहसास है। जब जेमी (जेमिमा रोड्रिग्स) और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने बात की कि हमें जोखिम भरे शॉट खेलने के बजाय तेज भागना होगा। हमारा ध्यान प्रति ओवर सात आठ रन बनाने पर था।' उन्होंने कहा, ‘जब ऋचा आई तो मैंने उनसे कहा कि गेंद को देखो कि विकेट कैसा खेल रहा है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। मेरा काम सिर्फ पिच पर बने रहना और स्ट्राइक रोटेट करना था। जब भी ढीली गेंद फेंकी गयी तो उन्हें बाउंड्री में बदला।'
हरमनप्रीत ने ‘एंकर' की भूमिका बखूबी निभाई लेकिन ऋचा की 29 गेंद में खेली गई 64 रन की नाबाद पारी ने भारत को टी20 क्रिकेट में अपना पहला 200 से अधिक का स्कोर बनाने में मदद की। हरमनप्रीत ने कहा, ‘ऋचा को श्रेय जाता है। उसकी वजह से हम इस स्कोर तक पहुंचे। हमने शुरुआती विकेट गंवाए, लेकिन खुद को तैयार रखा।'
ऋचा ‘प्लेयर ऑफ द मैच' रहीं, उन्होंने हरमनप्रीत को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं हैरी (हरमनप्रीत) दी के साथ खेलती हूं तो वह मुझे बताती हैं कि गेंद कैसे आ रही है और शॉट कैसे खेलना है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं शॉट्स खेलना चाहती हूं।'
यूएई की कप्तान ईशा रोहित ओझा ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह सीख लेने वाला अनुभव था। उन्होंने कहा, ‘यह एक शानदार अनुभव था, बहुत कुछ सीखने को मिला। पारी को कैसे आगे बढ़ाया जाए। इतनी बड़ी टीम के खिलाफ खेलते हुए हम कभी संतुष्ट नहीं होते। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमें तीन नहीं बल्कि 10 विकेट लेने हैं। हमने बेहतर टीम के खिलाफ बेहतर स्कोर बनाया। हमारे पास एक और मैच है।'