Sports

नई दिल्लीः मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला खेल कर बुरी तरह ट्रोल हो गए। पांड्या ने इस मैच में 19 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए। इस खराब प्रदर्शन को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी धज्जियां उड़ाई और फ्लाॅप बताया। किसी यूजर्स ने लिखा, ''मुंबई इंडियंस आईपीएल 2018 की सबसे बदतर टीम है और हार्दिक पांड्या टीम के सबसे फ्लाॅप प्लेयर हैं, शर्म करो, शर्म करो।'' एक यूजर्स ने लिखा, ''मैंने कैब इसलिए कैंसल कर दी, क्योंकि ड्राइवर पांड्या की तरह गाड़ी चला रहा था।''
 


इससे पहले मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। मुंबई ने हैदराबाद की टीम को 18.4 में 118 रन पर ढेर कर दिया था। मगर जवाबी पारी में वह लक्ष्य से काफी पीछे रह गई। मुंबई के खिलाड़ी मिलकर टीम के लिए 100 रन भी नहीं पाए थे। आलम यह था कि टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 87 रन बना कर सिमट गई थी। पंड्या भी इस मैच में नहीं चल पाए। वह सिद्धार्थ कौल की गेंद पर शिखर धवन को अपना कैच दे बैठे थे।