मुंबई : बीसीसीआई मिशन टी-20 विश्व कप के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टी-20 आई टीम की कमान सौंपने की तैयारी में हैं। फिलहाल हार्दिक मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 मैच से इसकी शुरूआत करेंगे। हार्दिक ने टी-20 विश्व कप में बल्लेबाजों के रक्षात्मक रवैये को हार का जिम्मेदार ठहराया था।

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज की पूर्व संध्या पर हार्दिक ने कहा कि अब सबसे बड़ा संकल्प विश्व कप जीतना है। मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ा कोई संकल्प हो सकता है। हम वास्तव में विश्व कप जीतना चाहते हैं। हम वहां जाकर अपना सब कुछ झोंक देंगे। मुझे लगता है कि चीजें बेहतर दिख रही हैं और उम्मीद है कि यह होगा।

हार्दिक ने माना कि ऑस्ट्रेलिया में पिछले टी-20 विश्व कप में टीम को रक्षात्मक रवैये का खामियाजा भुगतना पड़ा था। उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया। हमारा खाका, हमारा रवैया, हमारा सब कुछ एक जैसा था। विश्व कप में चीजें वैसी नहीं हुईं जैसा हम चाहते थे और मुझे लगता है कि हमारा दृष्टिकोण बिल्कुल वैसा नहीं था जैसा कि विश्व कप से पहले था।
हार्दिक ने कहा- मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी बेखौफ होकर खुद अभिव्यक्त करे। यह हमारे ऊपर है कि हम उनका समर्थन कैसे करते हैं। हमने यह कहा है कि हम आपका पूरा साथ देगें। मैं अपनी तरफ से सभी खिलाडिय़ों का पूरा साथ दूंगा। मुझे उन्हें यह विश्वास दिलाना है। टीम इंडिया इस साल वनडे विश्व कप के कारण ज्यादा टी-20 नहीं खेलेगी। ऐसे में नजरें आईपीएल पर नजरें टिकी हैं। हार्दिक ने कहा- हमारे पास आईपीएल से पहले सिर्फ 6 मैच हैं। हमारे पास बहुत सी चीजों के लिए समय नहीं है। आगे जाकर हम रणनीति बनाएंगे। सभी को पर्याप्त मौके देने की कोशिश करेंगे।