Sports

खेल डैस्क : रणजी सेशन के दौरान आंध्र प्रदेश की कप्तानी करते हुए हनुमा विहारी ने गजब का साहस दिखाया है। हनुमा कलाई के टूटने के बावजूद पहली पारी में बल्लेबाजी के लिएआए थे और महत्वपूर्ण स्कोर बनाए थे। दूसरी पारी में जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वह फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरे और एक हाथ से शॉट लगाए। विहारी दूसरी पारी में जब मैदान पर आए तो आंध्र प्रदेश के 9 विकेट गिर चुके थे। विहारी ने 15 रन का योगदान देकर टीम का स्कोर 90 तक पहुंचाया। उन्होंने 16 गेंद की अपनी पारी में 3 चौके भी जड़े।

 


हनुमा विहारी को इस मुकाबले में खेल के पहले दिन बाईं कलाई के टूटने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था। तब तक वह 37 गेंदों में 16 रन बना चुके थे। उन्हें यह चोट आवेश खान की एक बाउंसर पर लगी। चोट लगने के बाद एक्स-रे रिपोर्ट से उनकी कलाई के टूटने का पता चला। उन्हें पांच से छह हफ्ते तक खेल से दूर रहने की सलाह दी गई लेकिन वह नहीं माने। खेल के दूसरे दिन वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस दौरान उन्होंने बाएं हाथ से एक ऐसा शॉट मारा जिसकी खूब तारीफ हुई। देखें वीडियो-