Sports

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर उनके गुरूग्राम स्थित निवास में पीने के पानी की बर्बादी के आरोप में गुरूग्राम नगर निगम ने 500 रूपये का चालान काटा है। इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे विराट का निवास स्थान गुरूग्राम है।

PunjabKesari
गुरूग्राम नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि डीएलएफ फेज-1 में विराट के निवास पर उनके एक कर्मचारी को पीने के पानी से गाड़ी धोते हुए देखा गया था। बताया जा रहा है कि विराट के पड़ोसियों ने ही क्रिकेटर के घरेलू नौकरों द्वारा पीने के पानी की बड़ी मात्रा में बर्बादी की शिकायत की थी जिसके बाद यह कारर्वाई की गई है। विराट की गाड़ियों की सफाई के लिए पानी का उपयोग किया जाता था। उल्लेखनीय है कि देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लगभग हर राज्य खासकर उत्तर भारत में पीने के पानी की समस्या हो गयी है। इस बीच खबर है कि एमसीजी ने इसी मामले में कई और घरों का चालान किया है।