Sports

बेंगलुरुः पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि क्रिकेट में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर गोल्फ प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाना चाहिए। कपिल ने कहा, ‘‘जिस तरह आईपीएल खेला जाता है उसी तर्ज पर एक दिन गोल्फ लीग की भी शुरूआत की जानी चाहिए। मुझे लगता है इसके लिए काफी संघर्ष करना होगा।’’

कपिल, शॉन पोलोक, माहेला जयवर्धने के अलावा कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने इस गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट को दिल्ली के दो बार के एशियाई टूर के विजेता गोल्फर राशिद खान की टीम ने जीता। उनकी टीम में पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर और मुरली कार्तिक के अलावा एमेच्योर खिलाड़ी फैज रिजवान भी शामिल थे।

PunjabKesari

हाल ही में खबरें आ रही थी कि कपिल अब गोल्फ के बड़े टूर्नामैंट एशिया पेसिफिक सीनियर गोल्फ टूर्नामेंट 2018 में हिस्सा लेते दिखाई देंगे। कपिल ने ऑल इंडिया सीनियर टूर्नामैंट में अपने प्रदर्शन के दम पर क्वॉलिफाई किया है। यह टूर्नामेंट नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में आयोजित किया गया था। बता दें कि एशिया पेसिफिक सीनियर गोल्फ टूर्नामेंट जापान के मियाजाकी में टॉम वॉटसन गोल्फ क्लब में 17 से 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा।