Sports

बर्लिन: जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के फुटबाॅलरों ने बुधवार को कहा कि वे कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए संकट से लड़ने के लिए 25 लाख यूरो दान करेंगे। जर्मन कप्तान मैनुएल नेयुर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘इस समय हमें एक दूसरे की देखरेख करने की जरूरत है।

हमारी राष्ट्रीय टीम के सदस्य इस बारे में सोच रहे हैं और एक अच्छे काम के लिए दान करने जा रहे हैं।' बायर्न म्यूनिख के जोशुआ किमिच और लियोन गोर्तजा तथा बोरूसिया मोएनचेनग्लाडबाक के मैथियास गिंटर सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी इस तरह के वीडियो पोस्ट किए हैं।

NO Such Result Found