Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गागुंली ने साफ कर दिया है कि घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए रणजी के फाइनल में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा नहीं खेल पाएंगे। वही सौरव वे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष से कहा कि देश पहले है। इसलिए जडेजा को पश्चिम बंगाल के खिलाफ 9 मार्च से शुरू हो रहे फाइनल में खेलने के लिए मंजूरी नहीं मिल सकती। 


PunjabKesari
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबकि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने गांगुली से जडेजा के खेलने के लिए अनुमति मांगी थी। जयदेव के मुताबिक, गांगुली ने कहा कि बोर्ड जडेजा को रणजी खेलने की अनुमति नहीं दे सकता क्योंकि देश पहले आता है। जयदेव ने बोर्ड अध्यक्ष को सुझाव दिया कि रणजी ट्रॉफी के फाइनल के दौरान टीम इंडिया के इंटरनेशल मैच का शेड्यूल नहीं बनाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने आईपीएल के लिए बोर्ड की नीति का रेफरेंस दिया। गौरतलब है कि जडेजा के साथ न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज में शामिल चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा को फाइनल खेलने की अनुमति मिल गई है। पुजारा सौराष्ट्र और साहा बंगाल की ओर से खेलेंगे। जडेजा के खेलने पर रोक इसलिए लगी कि 12 मार्च से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलेगी।