Sports

दोहा : भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर इंटरनेशनल सीरीज कतर में शनिवार को यहां तीन अंडर 69 का स्कोर बनाकर संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए।  भुल्लर (70-68-69) अमेरिका के पीटर उइहलेन (66-68-70) से चार शॉट पीछे हैं। उनका कुल स्कोर 13 अंडर है। दूसरे स्थान पर अमेरिका के ही जैक बाउचौ (68-68-70) 12 अंडर के स्कोर के साथ है।

अनिर्बान लाहिड़ी (69-73-68) संयुक्त-12वें स्थान पर है। भुल्लर ने एक बोगी के मुकाबले 4 बर्डी लगाई जबकि लाहिड़ी ने 2 बोगी के मुकाबले छह बर्डी लगाई। अन्य भारतीयों में वीर अहलावत (72-71-71) संयुक्त-33वें, एसएसपी चौरसिया (72-69-74) और शिव कपूर (71-72-72) संयुक्त-39वें स्थान पर है। युवराज संधू, करणदीप कोचर, जीव मिल्खा सिंह, अजितेश संधू, राशिद खान और एस चिक्कारंगप्पा कट में जगह बनाने में नाकाम रहे।
 

NO Such Result Found