Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : डिसिजन रिव्यु सिस्टम (डीआरएस) सही से न परखने के कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने अंपायर स्कूल जाने की बात की है। इस पर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने तंज कसते हुए उन्हें एक सलाह दी है। आकाश ने इसका समाधान बताते हुए कहा कि पेन को अंपायरिंग स्कूल जाने की जरूरत नहीं होगी अगर वह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी से मिल लें। 

क्रिकेट के मैदान में अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के अलावा धोनी सटीक डीआरएस का फैसला लेने के लिए भी जाने जाते हैं। यहीं कारण है कि डीआरएस को एक भारतीय टीम और फैंस धोनी रिव्यू सिस्टम के नाम से भी जानते हैं। यहीं कारण है कि आकाश चोपड़ा ने पेन को अंपायरिंग स्कूल जाने की बजाय धोनी के पास जाने की सलाह दी है। 

गौर हो कि तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान पेन द्वारा डीआरएस खराब किए जाने के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं चौथे एशेज टेस्ट के दौरान भी जोस बटलर के एलबीडब्ल्यू होने पर पेन ने डीआरएस नहीं लिया था जिस कारण बाद में उन्हें पछताना पड़ा था।