Sports

मैनचेस्टर: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और इसे रद्द करना पड़ा जिससे यह मुकाबला बेनतीजा रहा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज टॉम बेंटन ने सर्वाधिक 42 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 71रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने बेंटन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत 16.1 ओवर तक छह विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए लेकिन तभी बारिश शुरु हो गयी और मैच को रोकना पड़ा। 

इसके बाद मैच दोबारा शुरु नहीं हो पाया औऱ इसे रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम ने चार ओवर में 31 रन और शादाब खान ने चार ओवर में 33 रन देकर दो-दो विकेट झटके जबकि इफ्तिकार अहमद को एक ओवर में सात रन देकर एक विकेट मिला। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा।