Sports

डुनेडिन : न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने तीसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते 62 गेंदों में 137 रन की शतकीय पारी में 16 छक्कों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एलन अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस पारी में 137 रन बनाते हुए ब्रेंडन मैकुलम के 123 रन के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने 16 छक्के जड़ते हुए एक पारी में सबसे अधिक छक्कों के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

Finn Allen, 16 sixes in T20i match, New Zealand vs Pakistan 3rd T20I, NZ vs PAK, cricket news, sports, फिन एलन, T20i मैच में 16 छक्के, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान तीसरा T20I, NZ बनाम PAK, क्रिकेट समाचार, खेल


अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने 16 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं और अब फिन एलन भी उनकी बराबरी पर पहुंच गए हैं। हजरतुल्लाह जजई ने फरवरी 2019 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में 62 गेंद में 162 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 16 छक्के लगाए थे। अब फिन एलन ने इतनी ही गेंदों में 137 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 16 छक्के लगाए।

 


टी20 की एक पारी में सर्वाधिक छक्के
16 छक्के : हजरतुल्लाह जजई, अफगानिस्तान (162 रन, 62 गेंद)
16 छक्के : फिन एलन, न्यूजीलैंड (137 रन, 62 गेंद)
15 छक्के : जीशान कुकीखेल, हंगरी (137 रन, 49 गेंद)
14 छक्के : एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया (156 रन, 63 गेंद)
14 छक्के : एच मुंसे, स्कॉटलैंड (127 रन, 56 गेंद)
भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा 10 छक्के रोहित शर्मा ने लगाए हैं। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ जब 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक लगाया था तब उनके बल्ले से 12 चौके और 10 छक्के निकले थे।

 

Finn Allen, 16 sixes in T20i match, New Zealand vs Pakistan 3rd T20I, NZ vs PAK, cricket news, sports, फिन एलन, T20i मैच में 16 छक्के, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान तीसरा T20I, NZ बनाम PAK, क्रिकेट समाचार, खेल

 


तीसरे टी20 मुकाबले की बात करें तो ड्वेन कॉनवे के 7 रन पर आऊट होने के बाद फिन एलन और टिम सेफर्ट ने पारी को आगे बढ़ाया। सेफर्ट ने 23 गेंदों पर 31 रन बनाए तो ग्लेन फिलिप्स ने 19 रनों का योगदान दिया। एक छोर पर खड़े फिन एलन ने 62 गेंदों पर 137 रन बनाकर स्कोर 224 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान को सिर्फ बाबर आजम का सहारा मिला। बाबर ने 37 गेंदों पर 58 रन बनाए। मोहम्मद नवाज (28) ने उनका कुछ साथ दिया लेकिन लगातार गिरते विकेट के कारण पाकिस्तान टीम लक्ष्य से बहुत दूर रह गई और निर्धारित 20 ओवरों में 179 रन ही बना पाई।

 


आईपीएल में नहीं मिला खरीदार
फिन एलन ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल पाया था। पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में एलन का बल्ला ताबड़तोड़ चल रहा है। उन्होंने पहले टी20 मुकाबले में 34, दूसरे टी20 मुकाबले में 74 तो अब तीसरे टी20 में 137 रन बनाकर सबको चौकाया है। एलन ने अब तक 38 टी20 मुकाबले खेलकर 27 की औसत से 1025 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।