Sports

नई दिल्लीः रूस में फुटबाल की बादशाहत की जंग अपने आखिरी पड़ाव पर है और आज से शुरू हो रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में छह और सात नंबर का अजीब संयोग देखने को मिला है ।          

क्वार्टर फाइनल में खेल रही आठ टीमों में से चार के नाम में अंग्रेजी के छह अक्षर हैं तो बाकी चार के नाम में सात अक्षर है । मसलन पांच बार के चैम्पियन ब्राजील का सामना बेल्जियम से है । ब्राजील की स्पेलिंग में छह अक्षर है तो बेल्जियम में सात ।      
PunjabKesari

इसी तरह फ्रांस छह अक्षरों से बना है तो उरूग्वे सात से । स्वीडन के नाम में छह अक्षर है और उसकी प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के नाम में सात अक्षर हैं । मेजबान रूस का नाम छह अक्षरों से बना है तो उसके विरोधी क्रोएशिया की अंग्रेजी स्पेलिंग में सात अक्षर हैं ।          
Image result for england fifa 2018

यही नहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी छह और सात जुलाई को खेले जा रहे हैं । फुटबाल का यह महासमर भी साल के छठे और सातवें महीने में खेला जा रहा है । तो हुआ ना यह अजीब इत्तेफाक। अब देखना यह है कि छह और सात की जंग में बाजी कौन मार ले जाता है ।