Sports

शंघाई , चीन ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप का आरंभ हो चुका है , यह मैच मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून और इस वर्ष कैंडिडैट जीतने वाली चीन की ही ली टिंगजे की बीच खेला जा रहा है । यह मैच दो चीनी शहरों में आयोजित किया जा रहा है ,मैच का पहला हाफ शंघाई में होगा जहां से जू आती है , जबकि दूसरा हाफ चोंगकिंग में होगा जहां से टिंगजे आती है । 

मैच में क्लासिकल शतरंज के 12 मुक़ाबले होंगे जिसमें पहली 40 चालों के लिए 90 मिनट होंगे, उसके बाद शेष खेल के लिए 30 मिनट और होंगे।

अभी तक हुए शुरुआती चार  मुक़ाबले बेनतीजा रहे है और फिलहाल स्कोर 2-2  है । पिछले एक दशक से भी अधिक समय से विश्व महिला शतरंज के ताज पर चीन के खिलाड़ियों का दबदबा है ।