Sports

मॉस्को ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ नें अपने पहले ऑनलाइन शतरंज की बड़ी सफलता के बाद अब दिव्यांग शतरंज खिलाड़ियों के लिए पहला शतरंज ओलंपियाड कराने की घोषणा कर दी है । प्रतियोगिता 20 नवंबर से 03 दिसंबर के दौरान खेली जाएगी । यह एक टीम चैंपियनशिप होगी जिसमें कोई भी देश अपनी टीम को खेलने के लिए आवेदन कर सकता है । हर टीम मे तीन पुरुष और महिला खिलाड़ी का होना अनिवार्य होगा जबकि चार खिलाड़ी रिजर्व पर होंगे । प्रतियोगिता दो चरणों मे खेली जाएगी ,पहले चरण मे 7 राउंड स्विस फॉर्मेट के आधार पर होंगे और उसके बाद शीर्ष की चार टीम प्ले ऑफ मे सेमी फाइनल मे पहुँच जाएगी जहां पर बेस्ट ऑफ दो राउंड के आधार पर विजेता का चुनाव किया जाएगा । विजेता फाइनल मे खेलेंगे तो हारने वाले तीसरे स्थान के लिए मुक़ाबला खेलेंगे । हर मैच के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 25 मिनट +10 सेकंड दिये जाएँगे ।