Sports

हॅम्बर्ग ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) में एक दिन के विश्राम के बाद फीडे ग्रां प्री का फाइनल मुक़ाबला शुरू हो गया । पहले राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें वजीर के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की जिसका जबाब पोलैंड के जान डुड़ा नें क्यूआईडी ओपनिंग खेलकर दिया । शुरुआत से ही ग्रीसचुक अच्छी तैयारी मे नजर आ रहे थे और खेल की 35 वी चाल मे जब वह अपने घोड़े को चलकर खेल में मजबूत स्थिति कर सकते थे वह यह चाल नहीं देख सके और वह एक प्यादे की बढ़त लेकर मोहरो की अदला बदली के बीच हथियों के एंडगेम में पहुँच गए जहां 46 चालों बाद खेल बराबरी पर समाप्त हुआ । अब दूसरा क्लासिकल मुक़ाबला सबसे खास बन गया है क्यू की अगर इसमें जीतने वाला खिलाड़ी ग्रां प्री का विजेता बन जाएगा जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में नतीजा रैपिड और ब्लिट्ज़ टाईब्रेक से तय होगा ।