Sports

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ फारूख इंजीनियर ने सुनील गावस्कर के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने गावस्कर और अनुष्का विवाद पर बयान दिया है कि सुनील गावस्कर ने जो टिप्पणी की है वह सही है उन्होंने इसमें कुछ गलत नहीं कहा है। जितना मैं जानता हूं गावस्कर कभी भी इस तरह का बयान नहीं दे सकते। 

PunjabKesari

इंजीनियर ने कहा कि हम भारतीयों में सेंस ऑफ ह्यूमर की कमी है। अगर सुनील ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बारे में सच कुछ ऐसा कहा भी है तो वह मजाकिया लहजें में कहा होगा। मैं सुनील गावस्कर को अच्छी तरह से जानता हूं और उन्होंने जरूर इसे मज़ाक में कहा होगा। मेरे मामले में भी लोगों ने मेरी टिप्पणी को बहुत गंभीरता से लिया था और फिर इस पर अनुष्का को अपने बयान के देना पड़ा। 

PunjabKesari

बता दें कि गावस्कर ने खुद कॉमेंट्री के दौरान इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि मैनें जो कहा था उसका गलत मतलब निकाला गया। वीडियो में अनुष्का विराट को गेंदबाजी कर रही थी बस। मैंने उसे कहां दोषी ठहराया? मैं इसमें सेक्सिस्ट कहाँ हूँ? मैं सिर्फ यह बता रहा हूं कि जो वीडियो में देखा गया था उसके अलावा मैंने कुछ कहा ही नही हूं।