Sports

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद की सदस्य और भारत की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने सोमवार को कहा कि आईपीएल के दौरान महिला टी20 चैलेंज के आयोजन के बोर्ड के फैसले से साबित होता है कि वह महिला क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध है।
 
PunjabKesari
रंगास्वामी ने कहा, ‘मैं बताना चाहती हूं कि बीसीसीआई महिला क्रिकेट को बढावा देना चाहता है और मैं इसके लिये आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को धन्यवाद देना चाहती हूं।' उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि महिला टी20 चैलेंज हो रहा है। उम्मीद है कि हमें निकट भविष्य में महिला आईपीएल देखने को मिलेगा।' 

PunjabKesari
रंगास्वामी ने आगे कहा, उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में महिला इंडियन प्रीमियर लीग देखने को मिलेगी। बीसीसीआई को सितंबर में इंग्लैंड में त्रिकोणीय श्रृंखला से भारतीय महिला टीम का नाम वापिस लेने पर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है । उसी दौरान यूएई में आईपीएल खेला जाना है ।