Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : एसीसी मेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ए ने बांग्लादेश ए को 51 रन से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना पाकिस्तान से होगा। अब यह मैच 23 जुलाई को दोपहर 2 बजे से कोलंबो स्टेडियम में होगा। पाकिस्तान ए ने श्रीलंका को 60 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। 

वहीं मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट 49.1 ओवर में 211 रनों पर खो दिए थे। कप्तान यश डुल ने 85 गेंदों में सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। इनके अलावा साईं सुदरर्शन ने 21, अभिषेक शर्मा ने 34, निकन जोस ने 17, जबकि निशांत संधु ने 5 रन बनाए। वहीं रियान पराग ने 12, द्रुव जुरेल ने 1 तो हर्शित राणा ने 9 रन बनाए। मानव सुथार ने 21, जबकि आरएस हैंगरगेकर ने 15 रन बनाए। 

जवाब में उतरी बांग्लागेश की टीम ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर भारतीय खेमे को चिंता में डाला। लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। ओपनर जोड़ी मोहम्मद नैम(38) व तांजिद हसन(51) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। देखते ही देखते बांग्लागेश ए की पूरी टीम 34.2 ओवर में 160 रनों पर देर हो गई। भारत के लिए निशांत संधु ने 8 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलाव मानव सुधार ने 3, जबकि युवराजसिंह दोहिया व अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला।