Sports

वोल्गोग्रादः मिस्र के 45 वर्षीय गोलकीपर एसाम अल हदारी फुटबाॅल विश्व कप का मैच खेलने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। अल हदारी का नाम आज सऊदी अरब के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच में मैदान में उतरने वाली शुरुआती एकादश में शामिल है।    

मिस्र ने ट्वीट कर टीम लाइनअप की जानकरी दी जिसमें अल हदारी का नाम भी शामिल है।  अल हदारी ने कोलंबिया के गोलकीपर फेरिड मोंड्रेगोन के रिकार्ड को तोड़ा है जो 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप में 43 साल और तीन दिन की उम्र में जापान के खिलाफ मैच में उतरे थे।       

वैसे, इस टूर्नमेंट में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 20 साल से कम है। इस बार टूर्नमेंट में भाग लेने रूस पहुंचे 736 प्लेयर्स की औसत उम्र करीब 28 साल है, जो कि इस टूर्नमेंट के इतिहास की सबसे ज्यादा औसत उम्र है।