खेल डैस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बुलंदियों तक ले जाने वाली प्लेयर मिताली राज ने आखिरकार क्रिकेट जगत को अलविदा बोल दिया है। महिला क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली मिताली राज कंट्रोवर्सीज में खूब रही। टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ विवाद हो या कोच रोमेश पोवार पर प्रताडऩा के आरोप लगाना, मिताली राज हर बार खुलकर सामने आई। एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने ट्विट कर अपनी देशभक्ति पर शक जताने वालों को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी।
मामला तब शुरू हुआ था जब आईसीसी टी-20 विश्व कप 2018 चल रहा था। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंगलैंड के खिलाफ उतरना था। कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस के वक्त घोषझाा की कि मिताली राज प्लेइंग-11 में नहीं है। इस मैच में 89 रन पर दो विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया 112 रन पर ऑलआऊट हो गई थी। इंगलैंड ने यह मैच आठ विकेट से जीता था। मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा- टीम के लिए कुछ फैसले (मिताली को बाहर करना) लिए जाते हैं, कुछ सही रहते हैं, कुछ नहीं। कोई पछतावा नहीं।

हरनमप्रीत के बयान के बाद अगले ही दिन मिताली राज की मैनेजर ने सिलसिलेवार ट्विट कर हरमनप्रीत को जोड़ तोड़ कर बोलने वाली, झूठ बोलने वाली, अपरिपक्व, अयोग्य कप्तान तक कह दिया। मामला बढ़ता देख सीओए चीफ विनोद राय ने पूर्व महिला क्रिकेटर डायना एडुल्जी की ड्यूटी लगाई। हरमनप्रीत, मिताली और कोच रोमेश पोवार के साथ टीम मैनेजर तृप्ति भट्टाचार्य को भी बुलाया गया। अगले ही दिन डायना ने इस ममले में पडऩे से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा- यह सिलेक्शन का मामला है। इसके लिए सीओए को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है।

मिताली ने इसके बाद बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी और जनरल मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशंस सबा करीम को एक चिट्ठी लिखी जोकि लीक हो गई। इस चि_ी में मिताली ने डायना और कोच पोवार पर प्रताडऩा करने के आरोप लगाए थे।
एशिया कप के बाद से टीम कोचिंग से हटाए गए तुषार अरोठे ने हरमनप्रीत और डायना को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि वह मिताली को भीगे हुए टमाटर की तरह देख रहे हैं। तुषार को इसलिए कोच पद से हटाया गया था क्योंकि उनके कोचिंग के तरीकों पर हरमनप्रीत के अलावा टीम की कई मेंबर्स ने सवाल उठाए थे।

आखिरकार मिताली का सब्र टूटा। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार को बीसीसीआई को 10 पेज की रिपोर्ट सौंपते हुए उनके कौशल और प्रतिबद्धता के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी करने के लिए फटकार लगाई। अपने ट्वीट अकाउंट पर मिताली ने लिखा- मुझ पर लगाए गए आक्षेपों से मैं बहुत दुखी और आहत हूं। खेल के प्रति मेरी प्रतिबद्धता और मेरे देश के लिए खेलने के 20 साल ... कड़ी मेहनत, पसीना, सब व्यर्थ जा रहा। आज मेरी देशभक्ति पर शक हुआ, मेरे हुनर पर सवाल खड़ा हुआ और सारा कीचड़ उछाला गया- यह मेरे जीवन का सबसे काला दिन है। भगवान शक्ति दे।

हालांकि कुछ महीनों बाद मामला सुलझ गया। मिताली दोबारा टीम में अच्छा प्रदर्शन करती रही।