Sports

अबुधाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि महज एक खराब प्रदर्शन के बाद उनके मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस की आलोचना किया जाना ‘अनुचित' है क्योंकि वह अपना पृथकवास पूरा करने के बाद सीधा ही खेले थे। सभी की निगाहें कमिंस पर लगी थीं जो विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा राशि में खरीदे गए थे लेकिन कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन ओवर में 49 रन जुटा लिए।

PunjabKesari

कार्तिक ने मैच के बाद कहा कि कमिंस की अभी आलोचना करना अनुचित है। वह अभी पृथकवास से निकला है और साढ़े तीन-चार बजे के करीब ही उसे मैच में खेलने की अनुमति मिली। उसके टीम में होने से हम खुश हैं और मुझे नहीं लगता कि इस मैच में हमें उसकी बिलकुल भी आलोचना करने की जरूरत है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि वह विश्व चैम्पियन गेंदबाज है मैंने जो कुछ भी सुना है और देखा है कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। मुझे उस पर भरोसा है और मुझे पूरा भरोसा है कि वह अच्छा करेगा। कार्तिक ने युवा खिलाड़ी शिवम मावी के प्रदर्शन की भी तारीफ की जिन्होंने रोहित और क्विंटन डि कॉक के विकेट लिए।