Sports

जालन्धर : आईपीएल-11 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जहां एक तरफ बल्ले से पूरी धूम मचा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन और भी निखरता जा रहा है। आईपीएल रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आए कुछ आंकड़ों के अनुसार बात अगर बैटिंग की करें तो धोनी इस साल करीब 155 की स्ट्राइक रेट से विरोधी गेंदबाजों को पीट रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ विकेटकीपिंग दौरान विरोधी बल्लेबाजों को स्टम्प आऊट करने में भी उन्होंने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

रविवार को आईपीएल फाइनल के दौरान धोनी ने सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच दौरान कर्ण शर्मा की गेंद पर केन विलियम्सन को स्टंम्प आऊट किया। यह आईपीएल में उनकी 33वीं स्टम्प विकेट था। ऐसा कर उन्होंने रोबिन उथप्पा को पीछे छोड़ दिया है। उथप्पा के नाम अब तक 32 स्टंम्पिंग दर्ज हैं। इस लिस्ट में 28 स्टंम्पिंग के साथ कोलकाता नाइड राइडर्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक तीसरे, 18 स्टंम्पिंग के साथ विद्धिमान साहा चौथे, 16 के साथ एडम गिलक्रिस्ट पांचवें तो 14 स्टंम्पिंग के साथ पार्थिव पटेल छठे स्थान पर बने हुए हैं।