Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : विशाखापटनम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और वह 37 गेंदों में एक छक्के की मदद से 29 रन ही बना पाए। इसके साथ ही धोनी के नाम शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो गया है और वह टी20 में तीसरे सबसे न्यूनतम स्ट्राइक रेट वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

PunjabKesari
धोनी ने इस मैच में 78.37 की स्ट्राइक रेट रहा जो 30 गेंदें खेलने वाले किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी-20 क्रिकेट का तीसरा सबसे न्यूनतम स्ट्राइक रेट है। पहले और दूसरे नम्बर पर युवराज सिंह तथा रविंद्र जडेजा हैं। जहां साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए युवी का स्ट्राइक रेट 43.75 था। वहीं, 2009 में इंग्लैंड में खिलाफ जडेजा का स्ट्राइक रेट 71.42 था। गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को रोमांचक टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को तीन विकेट से हराया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।