Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भारत की शुरूआत धीमी थी लेकिन फिर भी रायडू-शंकर की अच्छी सांझेदारी और पंड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत न्यूजीलैंड को 253 का लक्ष्य देने में कामयाब रहा। हालांकि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के वापस आने से लोगों को उन पर जो उम्मीद थी वह पूरी न हो सकी। 

 

ट्रेंट बोल्ट ने धोनी को एक रन पर ही आउट कर दिया। बोल्ट की इतनी कमाल की थी कि धोनी इसे रक्षात्मक अंदाज में खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे विकटों पर जाकर लगी और वह बोल्ड होकर पवेलियन गए।

धोनी के आउट होने के बाद मैदान में भारतीय फैन्स के बीच निराशा तो देखने को मिली लेकिन यह निराशा पहले रायडू-विजय और फिर पंड्या ने पूरी कर दी। इन्हीं की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 253 रनों का लक्ष्य रख पाई जिसे मेजबान टीम भेद पाने में ना कामयाब रही।