स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। अब एक बार एमएस धोनी ने अपना लुक बदला है और आस्ट्रेलिया-भारत के बीच होने वाली सीरीज में उनका ये नया लुक देखने को मिलेगा। मुंबई स्थित सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट और बिग बाॅस 6 का हिस्सा रही सपना भवनानी ने धोनी को नया लुक (हेयर स्टाइल) दिया है और फोटो भी शेयर की है।
एमएस धोनी न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान एक्शन में आए थे। अब नए हेयर स्टाइल के साथ धोनी 24 फरवरी से आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज में दिखाई देंगे। यहां धोनी का क्लीन कट हेयर स्टाइल वाला लुक दिखेगा। धोनी अपने फैन्स में स्टाइल आइकन के तौर पर भी मशहूर हैं और जब भी वह अपना लुक चेंज करते हैं तो उनके फैन्स भी उनका साथ देते हैं और वैसा ही लुक बनाकर उनका सपोर्ट करते दिखाई देते हैं।
गौर हो कि धोनी ने लम्बे बालों वाले हेयर स्टाइल के साथ क्रिकेट में एंट्री की थी और फिर 2011 वर्ल्ड कप में वी-हॉक वाला स्टाइल रखा था ये दोनों लुक खुब लोकप्रिय रहे थे।