Sports

खेल डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी तो उन्हें कुलदीप यादव से बचकर रहना होगा। कुलदीप केकेआर से निकलने के बाद दिल्ली के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह 4 मुकाबलों में ही 10 विकेट ले चुके हैं। दिल्ली की अगर बात करें तो उनके खिलाफ कुलदीप 6 मैच खेलकर पांच विकेट हासिल कर चुके हैं। यहां कि बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11 में खेलने वाले गेंदबाजों के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। 

कुलदीप यादव vs
फाफ डु-प्लेसिस : 12 रन, 13 गेंद, 0 विकेट, स. रेट 92.3
विराट कोहली : 37 रन, 35 गेंद, 1 विकेट, स. रेट 105
ग्लेन मैक्सवेल : 36 रन, 14 गेंद, 2 विकेट, स. रेट 257
दिनेश कार्तिक : 2 रन, 3 गेंद, 0 विकेट, स. रेट 66.7
वनिन्दु हसरंगा : 18 रन, 11 गेंद, 0 विकेट, स. रेट 163

कुलदीप इस सीजन
3/18 बनाम मुंबई इंडियंस
1/32 बनाम गुजरात टाइटंस
2/31 बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
4/35 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

दिल्ली सीजन में अब तक 
बनाम मुंबई : 4 विकेट से जीता
बनाम गुजरात : 14 रन से हारे
बनाम लखनऊ : 6 विकेट से हारे
बनाम कोलकाता : 44 रन से जीते

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, आकाश दीप