Sports

खेल डैस्क : आईपीएल इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजों में जाने जाते जसप्रीत बुमराह के लिए रविवार का दिन अच्छा नहीं गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जब मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 206 रन का टारगेट देकर गेंदबाजी शुरू की थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि मुंबई का यह स्टार गेंदबाज इतनी बुरी तरह से पिट जाएगा। हुआ यूं कि बुमराह के सामने 1077 दिन के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले करुण नायर खड़े थे। लंबे समय बाद आईपीएल में एंट्री का जोश करुण के चेहरे पर ही दिखा। उन्होंने बुमराह के खतरनाक यॉर्कर की परवाह नहीं की। और लगातार बड़े शॉट लगाए।


मैच के दौरान एक ऐसा क्षण भी आया जब करुण ने बुमराह के एक ओवर से 18 रन निकाल लिए। करुण ने बुमराह की दो गेंदों पर गगनचुंबी छक्के लगाए और एक शानदार चौका लगाकर दर्शकों का ध्यान खींच लिया। करुण ने छठे ओवर में जब हमला किया तो बुमराह को पता ही चला कि क्या हो रहा है। मुंबई के तेज गेंदबाज ने अपनी लाइन और लेंथ खो दी। उनके यॉर्कर बेअसर रहे। करुण नायर ने उनकी गेंदबाजी का खूब मजाक उड़ाया। देखें वीडियो-

 


करुण को घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करने के चलते आईपीएल में प्रदर्शन करने का मौका दिल्ली कैपिटल्स ने दिया है। करुण ने यह मौका भुनाते हुए महज 22 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया। वह दिल्ली के लिए पावरप्ले में अर्धशतक लगाने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले जेक फ्रेजर यह कारनामा 2 बार कर चुके हैं। 2024 सीजन में जेक फ्रेजर ने 24 गेंदों पर 78 तो 20 गेंदों पर 50 रन की पारियां खेली थीं। इस दौरान वह पावरप्ले में ही अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे। 

बता दें कि नायर भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक (303*) बनाया। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ऐसा दो बार कर चुके हैं। करुण दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी को तिहरे शतक में बदला। वह सबसे कम टेस्ट पारियों (3) में तिहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम टीम इंडिया के लिए 6 मैचों में 62 की औसत से 374 रन बनाने का रिकॉर्ड है।