खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी जीत हासिल हुई। गुजरात जब पहले खेलते हुए महज 89 रन ही बना सकी थी तो दिल्ली ने 8.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए उक्त मुकाबले में डेविड वार्नर उतरे नहीं थे। इसलिए दिल्ली की ओर से जेक फ्रेजर-मैकगर्क को उतारा गया था। जेक ने 10 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर दिल्ली को तेजतर्रार शुरूआत दी थी। दिल्ली जब मैच जीत गई तो उन्होंने इस पर बात भी की। जेक ने कहा कि हम जब अंदर गए थे तो हमारा प्रयास था कि एक अच्छी शुरुआत करें ताकि एनआरआर को अपने पक्ष में किया जाए। जब आप इस लहर (फॉर्म की) पर सवार होते हैं, तो आपको इसे लंबे समय तक करने की कोशिश करनी होती है।
जेक ने कहा कि क्रिकेट एक मजेदार खेल है। हम परिस्थितियों से बेहतर हो गए हैं। दूसरी पारी में ओस आ गई थी। गेंद स्किड हो रही थी। इससे बल्लेबाजी आसान हो गई। मैंने बहुत अधिक स्पिन नहीं खेली है। यह काफी अवास्तविक है। वहीं, रिकी पोंटिंग के अंडर खेलने पर जेक ने कहा कि आपको उनके साथ खेलने के लिए खुद को चिकोटी काटनी होगी। मुझे याद है कि उनके आखिरी टेस्ट में नाथन लियोन ने उनके बारे में कई बातें कहीं थीं। इस जीत के साथ हमारा आत्मविश्वास बढ़ गया है। इससे पहले हमने धीमी शुरुआत की थी जिसकी वजह से कुछ मैच हारे। लेकिन अब हम अपने खेल पर पकड़ बनाने जा रहे हैं। मुझे (आक्रामक होने पर) आगे बढ़ने के लिए दूसरे निमंत्रण की आवश्यकता नहीं थी, वह मेरा स्वाभाविक खेल था।
ऐसा रहा मुकाबला
गुजरात टाइटंस की पहले खेलते शुरूआत खराब रही। साहा 2, शुभमन गिल 8, डेविड मिलर 2, अभिनव मनोहर 8 तो साईं सुदर्शन केवल 12 रन बनाकर आऊट हो गए। अंत में राशिद खान ने 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर स्कोर 89 तक पहुंचाया। दिल्ली को इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए पसीना बहाना पड़ा क्योंकि उन्होंने भी पावरप्ले में ही चार बल्लेबाजों को गंवा लिया। पृथ्वी 7, जेक फ्रेजर 20, अभिषेक 15 तो शाई होप 19 रन बनाकर आऊट हुए। अंत में ऋषभ पंत ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को 9वें ओवर में ही जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, संदीप वारियर, स्पेंसर जॉनसन