Sports

जालन्धर : कार्डिफ के मैदान पर इंगलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब इंगलैंड के बॉलर डेविड विल्ली की पैर टूटने तक की नौबत आ गई थी। दरअसल पाकिस्तान जब पहले बल्लेबाजी कर रहा था तो बॉलिंग के लिए रनअप लेते वक्त डेविड विल्ली का पैर ग्राऊंड में बने एक गड्ढे में फंस गया। डेविड ने किसी तरह खुद को गिरने से बचाया। बाद में देखा गया कि पिच या ग्राऊंड में पानी देने के लिए जो अंडरग्राऊंड पाइप लगाई गई थी उनके ऊपर रखा गया मैट खिसक गया था। गनीमत रही कि डेविड जख्मी नहीं हुए। घटनाक्रम के फौरन बाद ग्राऊंडमैन को बुलाकर उक्त गड्ढे की रिपेयर करवाई गई। देखें वीडियो-

इंगलैंड ने सात विकेट से जीता मैच
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के 65, हैरिस सोहेल के 50 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 173 रन बनाए थे। जवाब में इंगलैंड ने जेम्स विंस के 36, जो रूट के 47, इयोन मोर्गन के 29 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से बनाए गए 57 रनों की बदौलत 20वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मोर्गन को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच खिताब से भी नवाजा गया।