Sports

लंदनः पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूल कर ली है और देश के क्रिकेट प्रेमियों से माफी की मांग की है। कनेरिया ने कहा ,‘‘ मैं क्रिकेट बोर्ड, अपने प्रशंसकों और पाकिस्तानी लोगों से कहना चाहूंगा कि मेरी स्थिति समझे और मुझे माफ कर दें । मैने एक सटोरिये (अनु भट्ट) से संपर्क रखकर और अधिकारियों को इसकी इत्तिला नहीं करके गलती की जिसका मैने खामियाजा भुगता ।’’                  

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस समय काफी निराश हूं क्योंकि छह साल तक झूठ बोलने के बाद इस तरह स्वीकार करना आसान नहीं है। मुझे अब ऐसा करना पड़ा क्योंकि मेरे ऊपर बोझ बना हुआ था और मैं स्पाट फिक्सर बुलाये जाने के कलंक को ज्यादा सहन नहीं कर सकता। ’’ कनेरिया दिसंबर में 38 साल के हो जायेंगे। उन्होंने 61 टेस्ट में 261 विकेट चटकाये हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी को सुधारना चाहते हैं और उन्होंने उम्मीद जतायी कि क्रिकेट अधिकारी उनकी माफी को स्वीकार करेंगे और उनसे सहानुभूति दिखाएंगे।           

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो कुछ किया, वो गलत था...उम्मीद करता हूं कि लोग मुझे माफ कर देंगे। ’’ कनेरिया ने कहा, ‘‘इस मामले में मेरे खाते चेक किए गए हैं और फिर दोबारा चेक किए जा सकते हैं। मेरी गलती इस व्यक्ति (कथित रूप से मैच फिक्सर) अनु भट्ट के करीब होना था जो पाकिस्तान आने और फिर 2005-06 में भारत जाने के बाद हमारे लिये पारिवारिक मित्र की तरह बन गया था। उसने लगभग मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। ’’ कनेरिया पर इंग्लिश काउंटी मैचों में स्पाट फिक्सिंग करने के लिए 2012 के बाद से आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने उन पर यह प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी युवा खिलाडिय़ों को यह बताकर खेल को कुछ वापस कर सकता हूं कि इन चीजों में शामिल नहीं हों और अनु भट्ट जैसे लोगों से दूर रहें। ’’ 

दानिश कनेरिया, फिक्सिंग मामला   

कनेरिया ने 2009 में डरहम में 40 ओवरों के एक काउंटी मैच के दौरान अपने पहले ओवर में 12 रन देने की एवज में कथित सटोरिये अनु भट्ट से 7862 डालर लिये थे । कनेरिया की मध्यस्थता में यह सौदा हुआ था जिसने वेस्टफील्ड को भट्ट से मिलवाया था । 

पाकिस्तानी क्रिकेट जगत हैरान
पाकिस्तानी क्रिकेट जगत इस खुलासे से काफी हैरान हैं। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान रशीद लतीफ ने कहा ,‘‘ मैं हैरान हूं क्योंकि दानिश के मामले के शुरूआती दिनों में मैने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मिलकर उसका पक्ष उनके सामने रखकर कहा कि उसकी बात सुनी जानी चाहिये । मुझे लगा कि वह बेकसूर है ।’’ पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि कनेरिया के गुनाह कबूल करने से पाकिस्तान क्रिकेट की छवि खराब हुई है । कादिर ने कहा ,‘‘ अल्लाह जाने कि ये खिलाड़ी क्या सोचते हैं । हमें गलत कारणों से सुॢखयों में रहना पड़ रहा है । मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि उसने हमसे छह साल तक झूठ बोला ।’’ पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा ,‘‘ कनेरिया ने छह साल बाद ही सही, ठीक किया । मुझे लगा कि उसकी अंतरात्मा उसे कचोट रही होगी । उस पर पहले ही आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है ।’’