Sports

चेन्नई ( निकलेश जैन ) भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने शतरंज विश्व चैम्पियनशिप में चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पैडी अप्टन को मेंटल कंडीशनिंग कोच के रूप में नियुक्त किया है। अप्टन, जो पहले 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम और 2024 में ओलंपिक हॉकी कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के साथ काम कर चुके है , गुकेश के प्रदर्शन को महत्वपूर्ण क्षणों में और मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।  

वैसे तो सिंगापुर में 25 नवंबर से 13 दिसंबर तक होने जा रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारत के इस मुकाबले में 18 वर्षीय गुकेश को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है पर यह बात भी इतनी ही सच है की चीन के वर्तमान विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन कोप जहां विश्व चैंपियनशिप खेलने और उसके दबाव का अनुभव करने का अनुभव है तो गुकेश के लिए इस दबाव से गुजरना एक नया अनुभव होगा ।

हाल ही में संपन्न शतरंज ओलंपियाड में गुकेश ने बोर्ड वन पर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता था, और उनकी फॉर्म शानदार रही है।

अप्टन नें गुकेश के नींद चक्र और सही समय पर उनकी शरीर में ऊर्जा के उचित बहाव पर ध्यान देने की योजना से गत दिवस मीडिया को अवगत कराया है

अप्टन ने बताया कि उनका लक्ष्य गुकेश की तीव्रता बढ़ाना है और बड़े क्षणों में गुकेश को अपने सर्वश्रेष्ठ पर रखना है। उन्होंने कहा, “प्रदर्शन के बड़े क्षणों में सब कुछ सही हो सकता है, लेकिन यदि तीर तेज नहीं है, तो वह निशाने को भेद नहीं पाएगा। खेल में अब मानसिक लाभ को लेकर और अधिक पहचान हो रही है कि यह क्षणों में दबाव को कैसे कम कर सकता है।”

शतरंज का खेल अब लगातार और आधुनिक तो हो ही रहा है अब इसके खिलाड़ी भी अपने आपको बड़े मुकाबलों में उतराने के पहले हर स्तर पर तैयारी करते है । शतरंज के खिलाड़ियों के साथ उनके विरोधी के खिलाफ तैयारी करने के लिए सहायक कोचो की टीम भी होती है जिन्हे सेकंडस कहा जाता है , वैसे तो हमेशा खिलाड़ी अपनी इस टीम के सदस्यों के नाम अंतिम समय तक छुपा कर रखते है । देखना होगा की आने वाले समाय में गुकेश और डिंग की इस टीम के बारे में क्या जानकारी सामने आती है